“Prabhas की ‘The Raja Saab’ की रिलीज हुई पोस्टपोन, अब देखने के लिए करना होगा लंबा इंतजार!”

राजा साहब की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन?
शूटिंग के दौरान एक्टर को लगी थी चोट
इन दिनों एक्टर राघवपुडी की फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे थे। शूटिंग के बीच से बीते दिन खबर आई थी कि उनके टखने में चोट लग गई थी। हालांकि चोट लगने के असल कारण पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। इस वजह से वो जापान में कल्कि 2898 एडी के प्रमोशन के दौरान शामिल नहीं हो पाए थे। अभिनेता ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा था, मुझ पर और मेरे काम पर इतना प्यार बरसान के लिए शुक्रिया।
प्रभास का वर्क फ्रंट
‘द राजा साहब’ के अलावा प्रभास राघवपुडी की मूवी में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम फौजी हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि इसमें इमान इस्माइल उर्फ इमानवी भी नजर आ सकते हैं। ये फिल्म सुभाष चंद्र बोस के समय पर आधारित एक ऐतिहासिक ड्रामा है।
रिपोर्ट्स की माने तो, प्रभास स्वतंत्रता-पूर्व ब्रिटिश सेना के एक सैनिक का रोल प्ले करने वाले हैं। अटकलें तो ये भी थी कि मूवी में मृणाल ठाकुर लीड रोल निभाएंगी। लेकिन एक्ट्रेस ने बताया था कि वो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।