मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने के नाम पर छज्जा गिराने की कार्रवाई, मकान मालिक ने दिया बयान

संभल में शिव-हनुमान मंदिर के पास स्थित एक घर के मालिक ने स्वयं अवैध छज्जे को तोड़कर अतिक्रमण विरोधी अभियान में योगदान दिया। यह घटना मंगलवार को हुई, जब मकान मालिक ने घर के अवैध हिस्से को हटाने का निर्णय लिया। उनका कहना था कि यह छज्जा मंदिर के ऊपर तक फैल रहा था, जिससे मंदिर और आसपास की इमारतों में मलबा गिरने का खतरा था। उन्होंने खुद ही छज्जा तुड़वाया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। संभल में पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण विरोधी अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। यह अभियान 14 दिसंबर को शुरू हुआ था, जब जिला पुलिस और प्रशासन ने मंदिर के आसपास के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस अभियान के तहत, 46 साल बाद खुले खग्गू सराय के प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। 1978 में हुए दंगों के बाद मंदिर बंद हो गया था, लेकिन अब पुलिस प्रशासन की मदद से मंदिर के कपाट खोले गए हैं, जिससे शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।
अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई कई इलाकों में जारी रही। सोमवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के मोहल्लों में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया। दीपा सराय, मियां सराय, और हातिम सराय जैसे मोहल्लों में कई घरों और दुकानों के बाहर बनीं अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। नगरपालिका के ईओ मणिभूषण तिवारी ने बताया कि सभी 37 वार्डों में अतिक्रमण हटाने की योजना है और इस अभियान को सख्ती से जारी रखा जाएगा। व्यापारी वर्ग को भी इस अभियान में सहयोग देने का आह्वान किया गया है। पालिका ने उद्योग व्यापार मंडल के साथ बैठक की और उनसे अनुरोध किया कि वे खुद से अपने अतिक्रमण हटा लें, ताकि सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके और जेसीबी से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई न करनी पड़े। इस अतिक्रमण हटाने के अभियान से न केवल नगर निगम की सफाई व्यवस्था सुधारने का उद्देश्य है, बल्कि धार्मिक स्थल के आसपास के क्षेत्रों को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है।