एलएलसी टेन-10 की नीलामी में आईपीएल का प्रभाव, खिलाड़ी होंगे राष्ट्रीय फलक पर

आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) और अमर उजाला द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट लीग, एलएलसी टेन-10, युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होने जा रहा है। इस लीग का उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक प्लेटफार्म प्रदान करना है। रविवार को इस लीग के आयोजन को लेकर शहर के विभिन्न स्कूलों के खेल शिक्षकों और टेनिस बॉल एकेडमी के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें लीग के प्रचार-प्रसार और खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी रणनीतियों पर चर्चा की गई।
बैठक में भाग लेने वाले खेल शिक्षकों ने लीग के बारे में अधिक से अधिक युवाओं को जागरूक करने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि वे स्कूलों में बच्चों को इस लीग के बारे में जानकारी देंगे और साथ ही शहर के विभिन्न पार्कों और खेल मैदानों पर खेलने वाले युवाओं को भी इसके रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस लीग के बारे में जानकारी साझा की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले सकें। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और 31 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क 700 रुपये रखा गया है और इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9559575757 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस लीग के अंतर्गत खिलाड़ियों का ट्रायल जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा, जिसका तारीख जल्द ही घोषित किया जाएगा। मैचों का आयोजन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। इस लीग में दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी जैसे हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, ब्रेट ली, और क्रिस गेल भाग लेंगे और खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे।
एलएलसी टेन-10 लीग में आईपीएल की तर्ज पर अलग-अलग शहरों के नाम पर टीमें बनाई गई हैं। इनमें कानपुर चीफ्स, मुरादाबाद वेंकटेश्वर लायंस, झांसी बैद्यनाथ बुंदेलखंड ब्लास्टर्स, नोएडा जीएल बजाज सुपर स्ट्राइकर्स, आगरा जीएल बजाज सुपर चैलेंजर्स, लखनऊ क्राशा पैंथर्स, मेरठ आईआईएमटी, वाराणसी काशी नाइट्स, आगरा सुपर ब्रज वॉरियर्स शामिल हैं। इन टीमों के मालिक ट्रायल के बाद चुने गए श्रेष्ठ खिलाड़ियों पर नीलामी करेंगे, जिसका बेस प्राइज 25,000 रुपये होगा, जो बढ़कर एक लाख रुपये तक जा सकता है।
बैठक में टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव विपिन कुमार सोनकर, स्कूल के खेल शिक्षक और अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने इस लीग के सफल आयोजन के लिए अपने सुझाव दिए और कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। इस लीग से शहर के युवाओं को अपनी क्रिकेट प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जो उन्हें आगे जाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता की ओर अग्रसर करेगा।