नकल रोकने के लिए डिग्री की फोटो कॉपी पर ‘कॉपी’ होगा लिखा, 544 को मिलेंगे पदक

mnm

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का 104वां दीक्षांत समारोह 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 14,072 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी और 544 मेधावियों को पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र और प्रसिद्ध उद्यमी जय चौधरी उपस्थित होंगे। चौधरी 1980 में बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अब आईआईटी बीएचयू) से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके हैं।

 

इस साल 8110 विद्यार्थियों को स्नातक, 5074 को स्नातकोत्तर, 867 को पीएचडी, और 21 को एमफिल की डिग्री दी जाएगी। मुख्य समारोह में 30 विद्यार्थियों को पदक दिए जाएंगे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने बताया कि दीक्षांत समारोह छात्रों के जीवन का एक विशेष क्षण होता है, जो वे जीवनभर याद रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुरा छात्र विश्वविद्यालय से जुड़कर इसके विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।

 

इस वर्ष दी जाने वाली डिग्रियों में सुरक्षा फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जैसे क्यूआर कोड, जिससे डिग्री की सत्यता की जांच की जा सकेगी। इसके अलावा, डिग्री में ‘कॉपी’ अंकित किया जाएगा, यदि फोटोकॉपी की जाती है, ताकि डुप्लीकेसी को रोका जा सके।

 

दीक्षांत समारोह के बाद 15-16 दिसंबर को बीएचयू के विभिन्न कॉलेजों में भी समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिसमें छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय परिसर में समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, और बृहस्पतिवार को समारोह का पूर्वाभ्यास भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों