सर्दी में बारिश का असर, बरेली-पीलीभीत में बूंदाबांदी, शाहजहांपुर में तेज बारिश

बरेली और आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है, और रात का तापमान गलन का अहसास करा रहा है। रविवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन का तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में गिरावट का सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है। रात में हुई बूंदाबांदी ने गलन को और बढ़ा दिया है, जिससे सर्दी और बढ़ गई है। पीलीभीत में सोमवार तड़के बूंदाबांदी हुई और सर्द हवा से कंपकंपी छूटने लगी।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. अतुल कुमार के मुताबिक, पिछले तीन दिनों में तेज पछुआ हवाओं के कारण तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। आगे चलकर उत्तर-पश्चिमी भारत से आ रहे विक्षोभ के कारण ठंड और बढ़ेगी। 11 दिसंबर से दिन और रात का तापमान 2 डिग्री तक गिर सकता है, और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। जहां बारिश नहीं होगी, वहां कोहरे का घनत्व बढ़ने का अनुमान है, खासकर तराई इलाकों में।
पीलीभीत में रविवार को मौसम साफ था, लेकिन सोमवार सुबह से बूंदाबांदी शुरू हो गई। सुबह 5 बजे से हो रही बारिश ने सर्दी का असर और बढ़ा दिया। सर्द हवा से लोगों को परेशानी हुई, और सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। लोग मुख्य डाकघर और अन्य इलाकों में कागज और पत्ते जलाकर हाथ सेंकते नजर आए। शाहजहांपुर में भी सोमवार सुबह हल्की बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गई, और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।