महाकुंभ सुरक्षा के लिए 77 पुलिस अफसर तैनात, प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए

महाकुंभ के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है। आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रयागराज कमिश्नरेट और अन्य संबंधित विभागों से कुल 109 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। इनमें आईपीएस, पीपीएस और अन्य राजपत्रित अधिकारी शामिल हैं।
अब तक 77 अफसरों की तैनाती की जा चुकी है, जिनमें 19 एडिशनल एसपी और 57 डिप्टी एसपी शामिल हैं। इसके अलावा, आईपीएस अफसर को एसएसपी कुंभ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महाकुंभ क्षेत्र में इन अधिकारियों को कमिश्नरेट और जीआरपी के अफसरों के साथ मिलकर सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।
विशेष रूप से एडिशनल एसपी के अंतर्गत चार अफसर प्रयागराज कमिश्नरेट, 13 अफसर मेला क्षेत्र और दो अफसर एसपी रेलवे के निर्देशन में कार्य करेंगे। इसी तरह, डिप्टी एसपी में से 12 अफसर प्रयागराज कमिश्नरेट, 40 अफसर मेला क्षेत्र और 5 अफसर जीआरपी में अपनी सेवाएं देंगे।
प्रयागराज कमिश्नरेट, जोन और रेंज में कुल 34 अफसर तैनात हैं, जिनमें 12 आईपीएस और 19 डिप्टी एसपी हैं। इसके अलावा, पीएसी में तीन और रेलवे में दो आईपीएस अफसर तैनात हैं। इन सभी को मिलाकर, महाकुंभ के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों की संख्या 109 तक पहुंच गई है। इस प्रकार, पुलिस विभाग ने महाकुंभ के आयोजन को सुचारु रूप से चलाने और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है।