Himachal News: गिरिपार के कमरऊ में चार भाइयों की एक साथ बरात, संयुक्त परिवार की अनोखी शादी

Source: Google

शनिवार को कमरऊ पंचायत में एक खास और दिलचस्प घटना होने जा रही है, जब एक ही परिवार से चार बारातें एक साथ निकलेंगी। यह गांव, जो नब्बे के दशक में एशिया के सबसे अमीर गांवों में शामिल था, अब एक नई वजह से चर्चा में है। आज के दौर में पहाड़ी इलाकों में संयुक्त परिवारों का टूटना आम बात हो गई है, लेकिन गिरिपार क्षेत्र के कई गांवों में यह पुरानी परंपरा अब भी कायम है।कमरऊ पंचायत के मुनाणा गांव में एक ही घर से चार चचेरे भाइयों की बारातें निकलेंगी। सबसे बड़े भाई मदन सिंह के बेटे अजय का विवाह गांव मकड़ाना की उमा से होगा। रामलाल तोमर उर्फ गटू के दोनों बेटों, राहुल और रोहित, का विवाह क्रमश: नघेता की बबली (अंजू) और दंदोग की बबीता (बोबी) से होगा। वहीं, सूरत सिंह के बेटे विजय उर्फ सचिन का विवाह गोरखूवाला की दीपा से होगा।

पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर, भरत ठाकुर, दिनेश शर्मा, और कंवर सिंह ने बताया कि 7 दिसंबर का दिन कमरऊ पंचायत के लिए खास रहेगा और नया इतिहास बनेगा। इस खास अवसर पर केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमीचंद कमल, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री और अन्य प्रमुख लोग भी इस आयोजन को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि शायद पूरे प्रदेश और जिले में ऐसा पहली बार हो रहा है।गिरिपार क्षेत्र में कई परिवार आज भी एक ही घर में रहते हैं और एक ही चूल्हे पर खाना बनाते हैं, जिसमें 50 से अधिक सदस्य शामिल होते हैं। यह संयुक्त परिवारों की एकता और परंपरा का बेहतरीन उदाहरण है। जहां बाकी जगहों पर संयुक्त परिवार टूट रहे हैं, कमरऊ जैसे गांवों में यह परंपरा अब भी जिंदा है, जो एक अनोखी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों