13,500 करोड़ के ड्रग्स मामले में स्पेशल सेल ने दो और आरोपियों को दबोचा, अब तक 14 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में तुषार गोयल ड्रग्स केस के सिलसिले में दो और आरोपियों, रविंदर सिंह बासियोया और जैक्सन फर्नांडिस, को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ चलाए जा रहे एक बड़े ऑपरेशन का हिस्सा है। अब तक इस मामले में कुल 14 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। स्पेशल सेल ने बयान जारी करते हुए कहा कि आरोपियों के पास से 13,500 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स बरामद की गई है, जो एक अभूतपूर्व मात्रा है।
यह मामला एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी रैकेट से जुड़ा हुआ है, जिसमें ड्रग्स की बड़ी खेप दिल्ली के रास्ते विभिन्न स्थानों पर भेजी जाती थी। पुलिस के अनुसार, इस रैकेट में कई देशों के तस्कर शामिल थे, और इसकी जड़ें गहरे नेटवर्क में फैली हुई थीं। पुलिस ने इस नेटवर्क को भेदने के लिए कई दिनों तक गुप्त ऑपरेशन किए थे, जिसमें बड़े पैमाने पर सुराग जुटाए गए।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली है कि ये आरोपी ड्रग्स की तस्करी करने वाले मुख्य रैकेट से जुड़े हुए थे, और उनके पास से जब्त किए गए सामान से इस पूरे नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गिरफ्तारी दिल्ली में ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की लगातार कोशिशों का हिस्सा है।
स्पेशल सेल ने यह भी बताया कि यह रैकेट बेहद संगठित था, और इसका संचालन कई राज्यों और देशों में किया जा रहा था। पुलिस अब इन गिरफ्तारियों के बाद पूरे तंत्र को तोड़ने और अधिक तस्करों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इन गिरफ्तारियों से ड्रग्स के अवैध व्यापार को रोकने में मदद मिलेगी और इससे दिल्ली सहित अन्य शहरों में ड्रग्स के खतरे को कम किया जा सकेगा।