एसआईबी ने हबीब गार्डन में मारा छापा, दस्तावेजों की जांच के लिए किए गए बड़े दस्तावेज़ जब्त

5 दिसंबर को अलीगढ़ के मैरिस रोड स्थित हबीब गार्डन में जीएसटी एसआईबी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन ब्रांच) की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई विभाग को लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई, जिनमें कहा जा रहा था कि गार्डन में आयोजित कार्यक्रमों के लिए बुकिंग के बावजूद जीएसटी रिटर्न न के बराबर दाखिल किए जा रहे थे। एसआईबी की टीम का नेतृत्व असिस्टेंट कमिश्नर डॉ. अभिषेक सिंह और सीटीओ एमपी सिंह ने किया।
जांच में यह पाया गया कि हबीब गार्डन के संचालक, जो विशेष रूप से शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रसिद्ध है, अपनी बुकिंग्स के मुकाबले बहुत कम टर्नओवर दर्शा रहे थे। सामान्यत: ऐसे आयोजनों पर औसतन 6% जीएसटी लागू होता है, लेकिन गार्डन संचालक ने अपने कारोबार को घटित करके जीएसटी रिटर्न कम दाखिल किए थे। एक शादी समारोह की बुकिंग की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये के बीच होती है, लेकिन संचालक ने अपने रिटर्न में इसके अनुसार टर्नओवर नहीं दिखाया।
एसआईबी की टीम ने बुकिंग दस्तावेजों की गहन जांच की और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ ले गई। इन दस्तावेजों का आकलन करने के बाद, एसआईबी विभाग जुर्माना और आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेगा। डॉ. अभिषेक सिंह ने बताया कि अभी जांच जारी है और पूरी जानकारी के आधार पर ही उचित कदम उठाए जाएंगे। यह मामला जीएसटी के नियमों का उल्लंघन करने का प्रतीत होता है, और इससे जुड़े आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है।