Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: “पुष्पा-2 ने पहले ही दिन करोड़ों में की धमाकेदार कमाई, बॉक्‍स ऑफिस पर छाया जलवा”

Pushpa-2-Allu-Arjun-1732773581966

Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो गई है। फिल्म का एडवांस  बुकिंग से पहले ही बज बना हुआ था। इसके रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका मच गया है। पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर करोड़ों में कमाई कर एक रिकॉर्ड सेट कर लिया है। बता दें कि मेकर्स ने इस फिल्म को वर्किंग डे पर रिलीज करने का फैसला लिया फिर भी सिनेमाघरों में फैंस की तगड़ी भीड़ देखी गई। पुष्पा 2 के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट जारी कर दी गई है। आइए देखते हैं ओपनिंग डे पर कितनी रही कमाई।

पुष्पा 2  बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी शुरुआत की है। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने 165 करोड़ रुपए कमाए हैं। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को जोड़कर पुष्पा 2 ने टोटल 175.1 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। पहले दिन के हिसाब से फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ पैसे छापे हैं। मेकर्स की उम्मीद से कई गुना ज्यादा फिल्म ने पहले दिन कमाई की है। ये आंकड़े देखते हुए ऐसा लग रहा है कि 4-5 दिनों के भीतर ही फिल्म अपने बजट को पार कर लेगी।

पुष्पा 2 ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म के पहले दिन के आंकड़े ने कई साउथ और बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस साल रिलीज हुई प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन 95.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

वहीं, देवरा पार्ट वन ने ओपनिंग डे पर 82.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके अलावा रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने 63.8 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी।

पुष्पा 3 की चर्चा तेज

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के नए रूप की फैंस तारीफ कर रहे हैं। वहीं फिल्म के विलेन फहाद फासिल की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। रश्मिका मंदाना के तो लोग दिवाने हैं। इस फिल्म के सभी स्टार्स ने महंगी फीस भी चार्ज की है। पुष्पा 2 लोगों को इतनी पसंद आई है कि इसके तीसरे पार्ट की भी चर्चा होने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों