रेलवे परिसर से हटाए गए चुनावी पोस्टर, डीआरएम ने दिया था हटाने का निर्देश

अलीगढ़ जंक्शन के आरक्षण केंद्र पर लगे चुनावी पोस्टर को रविवार को डीआरएम के आदेश के बाद हटा लिया गया। यह कदम तब उठाया गया जब *अमर उजाला* ने 1 दिसंबर के अंक में इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया। दरअसल, रेलवे कर्मचारियों की यूनियन की मान्यता को लेकर तीन मंडलों का चुनाव 11 साल बाद होने जा रहा है, और विभिन्न यूनियनों ने चुनाव प्रचार के लिए अपने पोस्टर लगाए थे।
हालांकि, स्टेशन पर चुनावी पोस्टर लगाने को लेकर डीआरएम ने नाराजगी जताई थी, लेकिन इसके बावजूद पोस्टर वहां लगे रहे। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद कार्रवाई हुई और सभी चुनावी पोस्टर हटा दिए गए। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के जनसंपर्क अधिकारी ने पुष्टि की कि पोस्टर हटाकर आरक्षण केंद्र को पूर्ववत कर दिया गया है।
यह घटना दिखाती है कि मीडिया की भूमिका और सही समय पर उठाए गए मुद्दों के कारण प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी पड़ी।