Bigg Boss 18 PROMO: “अविनाश की हरकत पर भड़के सलमान खान, करणवीर ने रजत के रिश्तों पर उठाए सवाल”

Bigg Boss 18 PROMO: बिग बॉस 18 में घरवाले एक-दूसरे को हमेशा रोस्ट करते हुए नजर आते हैं। रोस्ट करके एक दूसरे पर अपने दिल की भड़ास निकाल देते हैं। वीकेंड के वार के दौरान बिग बॉस ने भी ऐसा ही एक टास्क घरवालों की बीच रखा। जिसमें सबने एक-एक करके रोस्ट किया और अपने दुश्मनों पर खुलकर तंज कसे हैं। इस दौरान अविनान द्वारा चाहत को गंवार बोलने पर सलमान खान का गुस्सा फूटा है। अविनाश के साथ ईशा की भी क्लास लगाई गई है। आइए देखते हैं कि प्रोमो के मुताबिक रविवार के एपिसोड में क्या-क्या दिखाया जाएगा।
ईशा के कन्फ्यूजन गेम पर उठाए सवाल
सलमान खान ने सबसे पहले घर की टाइम गॉड ईशा सिंह को पकड़ा और उनके मकसद को पूछा। उनसे पूछा गया “आप अविनाश से चाहते क्या हो? वो पूरे डेढ़ दिन राशन पर यही बोलता रहा कि मुझे राशन नहीं चाहिए।” इस पर ईशा कहती हैं, “शायद उस चीज को हल्का सा खींच दिया है।” ये सुनते ही सलमान खान कहते हैं कि हल्का सा नहीं आप जिद पर आ गए हैं। ईशा के कन्फ्यूजन गेम पर आग के गोले की तरह सलमान खान बरस जाते हैं।
करणवीर ने रजत को किया रोस्ट
वीकेंड के वार के दौरान कुछ गेस्ट आते हैं जो घरवालों को रोस्ट करने का टास्क देते हैं। करणवीर दोस्ती को लेकर रजत दलाल को रोस्ट करते हैं। इसके बाद रजत भी पलटवार करते हुए उनके अकेलेपन पर रोस्ट करते हैं और भड़ास निकाल देते हैं। प्रोमो के मुताबिक आने वाले एपिसोड में घर का माहौल थोड़ा गर्म नजर आ रहा है ये सब आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा।
अविनाश की हरकतों पर भड़के सलमान खान
घर में एक टास्क होता है जिसमें चाहत को दिग्विजय और अविनाश के बीच में किसी एक को चुनना होता है। वो अविनाश को चुनती हैं और कहती हैं, “अविनाश गए हैं बर्तन धोने तो वो चाट-चाट कर धोएंगे।” इसपर अविनाश तुरंत भड़का जाते हैं और चाहत को गंवार बोलते हैं। ये सुनते ही सलमान खान भड़क जाते हैं और पूछते हैं कि गंवार क्या है, ये भाषा क्या है? ये बदतमीजी नहीं चलेगी यहां। इसपर अविनाश बोलते हैं कि बात करते समय इसका लेवल गिर जाता है। फिर सलमान खान उनसे पूछते हैं कि क्या लेवल है। हालांकि चाहत से भी सलमान खान बोलते हैं कि उनकी हरकतें भी नेशनल टेलीविजन पर दिख रही हैं।