Jawan in Japan: “जापान में ‘जवान’ के बाद शाहरुख खान का आभार संदेश, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया”

Jawan in Japan: सुपरस्टार शाहरुख खान ने रविवार को अपने जापान के फैंस का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी फिल्म ‘जवान’ को 29 नवंबर को जापान में रिलीज के बाद सिनेमाघरों में देखा।
शाहरुख खान ने दिया फैंस को धन्यवाद
शाहरुख के फैन पेज ने जब जापान के एक सिनेमाहॉल में फिल्म का पोस्टर दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया तो किंग खान ने जवाब देते हुए कहा, “मैं जापान से मिल रही प्यार भरी प्रतिक्रियाओं के बारे में पढ़ रहा था… सभी का धन्यवाद। उम्मीद है कि आप इस फिल्म का आनंद लेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “हमने यह फिल्म भारत से दुनिया के लिए बनाई है। मुझे खुशी है कि यह हर जगह पसंद की जा रही है। जापान में इसे देखने वाले सभी को मेरा प्यार और धन्यवाद।”
बॉक्स ऑफिस पर हुई थी जमकर कमाई
एटली के निर्देशन में बनी जवान जबर्दस्त एक्शन से भरपूर फिल्म है, जो भारत समेत कई देशों में सितंबर 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करते हुए वैश्विक स्तर पर 1,100 करोड़ रुपये से अधिक बटोर डाले थे।
इन सितारों ने भी निभाई अहम भूमिका
‘जवान’ एक ऐसे आदमी की कहानी है, जो समाज में हुई गलतियों को सही करने का निर्णय लेता है। फिल्म में शाहरुख खान ने विक्रम राठौड़ और उनके बेटे आजाद का दोहरा किरदार निभाया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण और नयनतारा भी नजर आई थीं। फिल्म में विजय सेतुपति नकारात्मक भूमिका में दिखे थे। यह साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी।