स्क्रैप फैक्टरी में लूट: गार्ड को पीटकर 20 लाख का तांबा ले गए बदमाश

हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र के जरौठी रोड पर स्थित श्री श्याम मेटल स्क्रैप फैक्टरी में शुक्रवार देर रात हुई डकैती ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पांच नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने फैक्टरी के चौकीदार राजेश को बंधक बनाकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने स्टोर रूम से करीब 20 लाख रुपये का तांबा लूट लिया। बदमाश ई-रिक्शा लेकर आए थे, जिसमें तांबे से भरे कट्टे रखकर फरार हो गए।
घटना के समय चौकीदार राजेश फैक्टरी के कार्यालय के पास चारपाई पर सो रहा था। अचानक फैक्टरी के पीछे खड़े पेड़ के सहारे बदमाश अंदर घुस आए। उन्होंने राजेश को हथियारों के बल पर कब्जे में लेकर शोर मचाने से रोका और बुरी तरह पीटा। बदमाशों ने स्टोर रूम खुलवाकर कट्टों में रखा तांबा ई-रिक्शा में लोड किया और मौके से फरार हो गए।
सुबह करीब पांच बजे फैक्टरी का दूसरा गार्ड करण सिंह फैक्टरी पहुंचा तो गेट खुला देखकर अंदर गया। वहां उसने राजेश को घायल अवस्था में पाया और तुरंत फैक्टरी मालिक शोभित सिंहल को घटना की सूचना दी। फैक्टरी मालिक ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जिसमें बदमाशों की गतिविधियां कैद हुई हैं। पुलिस को किसी पूर्व कर्मचारी पर शक है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। बदमाशों द्वारा उपयोग किए गए ई-रिक्शा की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
इस घटना ने औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों की कमजोरियों को उजागर कर दिया है। फैक्टरी मालिक ने भी स्वीकार किया कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। प्रशासन और पुलिस को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।