Call Me Bae Trailer: सुपर लग्‍जरी लाइफ से सीधे सड़कों पर आ गईं अनन्‍या पांडे, जानिए रिलीज डेट

Call Me Bae Trailer: सुपर लग्‍जरी लाइफ से सीधे सड़कों पर आ गईं अनन्‍या पांडे, जानिए रिलीज डेट

कॉल मी बे में अनन्या पांडे

अनन्या पांडे की वेब सीरीज कॉल मी बे का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसका निर्देशन कोलिन डी कुन्हा ने किया है। करण जौहर इस सीरीज के निर्माता हैं। इसमें अनन्या के अलावा वीर दास वरुण सूद विहान समत मिनी माथुर गुरफतेह पीरजादा निहारिका लायरा दत्त लिसा मिश्रा और मुस्कान जाफरी जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। यह 6 सितंबर को अमेजन पर स्ट्रीम होगी।

OTT पर अनन्‍या पांडे की डेब्‍यू सीरीज ‘कॉल मी बे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करीब ढ़ाई मिनट के इस ट्रेलर में हमें बेला की सुपर लग्‍जरी जिंदगी की झलक देखने को मिलती है। लेकिन कुछ सेकेंड्स के बाद पता चलता है कि चांदी नहीं, सोने का चम्‍मच लेकर पैदा हुई बेला को अब मुंबई में आम जिंदगी जीने पर मजबूर है। वो बेला, जिसने कभी ऑटो में सवारी नहीं की है। वो बेला जो सफेद ब्रेड देखकर चौंक जाती है। यकीनन स्‍टोरीलाइन मजेदार है और अनन्‍या पांडे की अदाएं इसमें जान डाल देने वाली हैं।

अपने ओटीटी डेब्यू पर बात करते हुए अनन्या ने कहा, “शुरुआत से ही मुझे पता था कि ‘कॉल मी बे’ एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसका मैं हिस्सा बनना चाहती थी। स्क्रिप्ट सुने बिना भी, मुझे पता था कि यह कुछ खास होने वाला है।” एक एक्टर के तौर पर बे का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत रोमांचक भरा था।

क्‍या है ‘कॉल मी बे’ की कहानी

कहानी के केंद्र में साउथ दिल्‍ली की सुपर लग्‍जरी लाइफ जी रही बेला यानी अनन्या पांडे है। उसकी जिंदगी में अमीरियत कूट-कूटकर भरी हुई है। लेकिन एक दिन अचानक उसे पता चलता है कि उसके पास कुछ भी नहीं है, क्‍योंकि उसके परिवार ने उसे छोड़ दिया है। कुल मिलाकर महलों में रहने वाली बेला सड़कों पर आ जाती है। वह दिल्‍ली से मुंबई आकर अपनी नई जिंदगी शुरू करती है। अब उसे एक ऐसे घर में रहना पड़ता है जिसकी छत टपकती है। उसे ऑटो में सवारी करनी है। नौकरी ढूंढनी है, और उससे भी अध‍िक पैसों के लिए यह नौकरी करनी ही है। कहानी में वीर दास के रूप में बेला को एक खडूस बॉस भी मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *