प्यार की दर्दनाक सजा: शक के चलते प्रेमिका ने आर्मी जवान पर फेंका तेजाब

कुछ दिनों पहले एक असामान्य घटना सामने आई थी जहां आमतौर पर महिलाओं पर एसिड अटैक की घटनाएं होती थीं, वहीं अब एक पुरुष पर एसिड अटैक की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, प्रेमिका ने शक के चलते अपने ही प्रेमी पर एसिड अटैक कर दिया था,जानिए
जयपुर में इलाजरत आर्मी जवान अरुण पर हुए एसिड अटैक मामले में पुलिस ने 28 वर्षीय खुशबू शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि अरुण और खुशबू पिछले करीब ढाई से तीन साल से रिलेशनशिप में थे। हाल ही में अरुण ने खुशबू से बात करना कम कर दिया था, जिससे खुशबू को शक हुआ कि अरुण की जिंदगी में कोई और लड़की आ गई है।
शनिवार सुबह 4बजे 23 मिनट पर अरुण के फोन पर एक महिला का कॉल आया था, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और कासनी गांव से आरोपी महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद खुशबू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।
खुशबू ने शक के चलते अरुण को सबक सिखाने के लिए उसे मिलने बुलाया और उस पर एसिड फेंक दिया। पुलिस ने खुशबू को खेतड़ी कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।