उज्जैन ने जीता ‘सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क’ का सम्मान, 18 राज्यों में पहले नंबर पर

फिक्की द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ औद्योगिक पार्क अभियान की शुरुआत की गई थी, जिसका उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्रों में स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत देशभर के 18 राज्यों के औद्योगिक विकास निगमों से 140 औद्योगिक पार्कों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क का पुरस्कार उज्जैन को मिला है।
उज्जैन-देवास रोड स्थित विक्रम उद्योगपुरी को देश के सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क का दर्जा प्राप्त हुआ है। फिक्की द्वारा आयोजित मूल्यांकन प्रक्रिया में पार्कों का ऑनलाइन आवेदन, स्क्रीनिंग, और साइट निरीक्षण के आधार पर अंतिम चयन किया गया। विक्रम उद्योगपुरी के स्वच्छता और पर्यावरणीय प्रबंधन के लिए इसे यह सम्मान दिया गया। इस सम्मान के साथ उज्जैन और विक्रम उद्योगपुरी को औद्योगिक स्वच्छता और पर्यावरणीय जागरूकता के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान मिली है।
यह सम्मान मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा प्रदान किया गया। राठौड़ ने कहा कि यह पुरस्कार उज्जैन के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा और विक्रम उद्योगपुरी को एक आदर्श के रूप में स्थापित करेगा, जिससे अन्य औद्योगिक क्षेत्र भी प्रेरित होंगे।
इस पुरस्कार ने उज्जैन और विक्रम उद्योगपुरी को औद्योगिक जागरूकता के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है। गौरतलब है कि उज्जैन में ही पहला इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव भी आयोजित किया गया था, जो अब औद्योगिक क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरणीय जागरूकता का एक प्रमुख उदाहरण बन गया है।