Bihar News: “दूसरी शादी करने वाले पूर्व MLA रामबालक सिंह की पहली पत्नी कौन? जानिए दोहरे हत्याकांड का भी अपडेट”

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने सोमवार रात बेगूसराय के गढ़पुरा स्थित मंदिर में अपने से काफी कम उम्र की लड़की से शादी रचा ली। दुल्हन खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के सीताराम सिंह की पुत्री रवीना कुमारी (31) बताई गई है। चर्चा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह रवीना को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं, क्योंकि पिछले वर्ष दोहरे हत्याकांड में नाम आने के बाद विधायक को जेल जाना पड़ा था। हालांकि वह अभी बेल पर हैं। वहीं करीब 2 वर्ष पूर्व उनकी पत्नी की मौत कैंसर के कारण हो गई थी।