“Bigg Boss 18 में दो ‘चाहत’ का मच गया बवाल, विवियन-अविनाश की तू-तू-मैं-मैं से फैंस हुए कंफ्यूज”

vivian-dsena-calls-avinash-mishra-self-obsessed-1728905658

Bigg Boss 18 Promo: सलमान खान का शो बिग बॉस विवादों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। आए दिन घर में नए ड्रामे देखने को मिलते हैं। हाल ही में दिग्विजय और अविनाश के बीच काफी घमासान देखने को मिला। वहीं मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है। इसमें अविनाश अपने टैलेंट से घरवालों को हंसाते नजर आए। वहीं रवि किशन के सामने अविनाश और विवियन की तू-तू-मैं-मैं भी देखने को मिली। इसे देख फैंस भी कंफ्यूज हो गए। इस दौरान दोनों के बीच ‘चाहत’ कनेक्शन देखने को मिला। आइए आपको बताते हैं आखिर माजरा क्या है?

अविनाश ने ‘चाहत’ बन की नौटंकी

आज यानी 15 नवंबर को घर में ‘वीकेंड का वार’ इस बार रवि किशन होस्ट करते नजर आएंगे। इस दौरान उन्होंने घरवालों के साथ काफी मस्ती की। रवि ने अविनाश को चाहत की मिमिक्री करने के लिए कहा। बस फिर क्या था अविनाश ने चाहत बन घर में नौटंकी शुरू कर दी। अविनाश का ये रूप देख घरवाले भी हंस-हंस कर लोट-पोट हो गए। इसके बाद रवि किशन ने अविनाश और विवियन को चाहत-विवियन की लड़ाई को रिक्रिएट करने के लिए भी कहा।

अविनाश और विवियन की बहस

वहीं अविनाश चाहत बन विवियन से भिड़ गए। अविनाश और विवियन की इस बहस को देख चाहत पांडे भी अपनी हंसी रोक नहीं पाईं। चाहत भी खूब खिलखिला कर हंसती हुईं दिखाई दी। वहीं अविनाश पहले भी कई घरवालों की मिमिक्री कर चुके हैं। हाल ही में एक प्रोमो में वह घर से एविक्ट हो चुके अरफीन खान की मिमिक्री भी करते नजर आए। इस पर सारा अरफीन खान भी खूब हंसी। अविनाश का ये टैलेंट घरवालों के साथ-साथ ऑडियंस को भी पसंद आया।

इस बार भी शो में नजर नहीं आएंगे सलमान खान?

पिछले ‘वीकेंड का वार’ में भी सलमान खान नहीं दिखाई दिए थे। वहीं इस वीकेंड का वार के नए प्रोमो में रवि किशन ही शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। अब इस पर फैंस भी परेशान हैं कि आखिर ‘भाईजान’ शो में क्यों दिखाई नहीं दे रहे हैं। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। वहीं इसकी शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। यही कारण है कि ‘भाईजान’ अपने बिजी शेड्यूल से बिग बॉस के लिए टाइम नहीं निकाल पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों