लोकतंत्र के महापर्व पर उमड़ा मतदाताओं का जोश, बूथों पर महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतारें

बिहार के गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है, जिसमें 651 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ, जो बेलागंज में शाम पांच बजे तक और इमामगंज के 15 बूथों पर शाम चार बजे तक चलेगा। इस चुनाव में मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है, विशेष रूप से उन युवाओं में जो पहली बार मतदान कर रहे हैं। युवा मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर प्रतिनिधि चुनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। पहली बार मतदान कर रहे रौशन कुमार ने कहा कि वह संविधान द्वारा दिए गए मताधिकार का सही इस्तेमाल करेंगे।
इमामगंज और बेलागंज के ग्रामीण इलाकों सहित दूरदराज के क्षेत्रों में भी मतदाताओं का जोश देखने लायक है। बुजुर्ग मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। एक बुजुर्ग मतदाता, उदय प्रसाद, जिन्होंने हर चुनाव में वोट दिया है, अपनी खराब तबीयत के बावजूद मतदान के लिए उत्साहित हैं। प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है, और सुदूरवर्ती इलाकों में कई दिनों से पारा मिलिट्री फोर्स व अन्य सुरक्षा बल सक्रिय हैं।
इस उपचुनाव में कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से नौ प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें हम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) पार्टी से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, राजद से रौशन मांझी, जन सुराज पार्टी से जितेंद्र पासवान, एआईएमआईएम से कंचन पासवान सहित विभिन्न दलों के प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं, बेलागंज में राजद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे विश्वनाथ यादव, जदयू की मनोरमा देवी, जन सुराज पार्टी के मोहम्मद अमजद और एआईएमआईएम के मोहम्मद जमीनअली हुसैन समेत अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
चुनाव के इस दौर में बेलागंज और इमामगंज में स्थानीय मुद्दों के साथ क्षेत्रीय समीकरणों पर भी जोर है। इन दोनों सीटों पर उपचुनाव कई मायनों में अहम है, क्योंकि इन क्षेत्रों के लिए यह नए प्रतिनिधियों को चुनने का अवसर है।