“Citadel Honey Bunny” को देखने की वजहें: वरुण और सामंथा की शानदार केमिस्ट्री ने तो कर दिया हैरान

Citadel Honey Bunny: वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु की ‘सिटाडेल: हनी बनी’ तहलका मचा रही है। एक्शन से भरपूर इस सीरीज में दोनों की केमिस्ट्री ने ऑडियंस के होश उड़ा दिए हैं। ये ‘सिटाडेल’ के स्पाई यूनिवर्स की तीसरी सीरीज है। इसकी पहली सीरीज में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडन नजर आए थे। वहीं साल 2023 में दूसरी सीरीज ‘सिटाडेल डायना’ रिलीज हुई थी। पहली अमेरिकन, दूसरी इटेलियन और तीसरी अब इंडियन सीरीज ‘हनी बनी’ रिलीज हो चुकी है। चलिए आपको बताते हैं वो पांच कारण जो आपको ‘हनी बनी’ देखने को मजबूर कर देंगे। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
देसी सीरीज में हॉलीवुड फील
वरुण और सामंथा की इस सीरीज के सीन्स नैनीताल और मुंबई जैसी जगह पर ही शूट किए गए हैं। इसका बैकग्राउंड म्यूजिक आपको फुल इंटरनेशनल वाइब्स देगा। इसे देखते हुए आपको वाकई लगेगा कि आप कोई हॉलीवुड सीरीज देख रहे हैं।
एक्शन सीन्स
मूवी के एक्शन सीन्स इतने धमाकेदार हैं कि आपको हर एपिसोड को देखने में मजा आ जाएगा। वरुण और सामंथा को आपने पहले कभी भी इतने एक्शन सीन्स करते नहीं देखा होगा। इसे एक्शन सीन्स इतने बेहतरीन हैं कि एक पल के लिए भी आप स्क्रीन से अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे।
वरुण-समांथा की केमिस्ट्री
वरुण और समांथा की केमिस्ट्री देख फैंस के होश उड़ गए। सीरीज में इनकी जोड़ी देख आप रिचर्ड और प्रियंका की जोड़ी को भूल जाएंगे। सीरीज में दोनों की एक्टिंग भी कमाल है। वहीं चाहे एक्शन सीन्स हो या फिर इमोशनल सीन्स दोनों अपना बेस्ट देने में कामयाब रहे हैं।
कहानी और प्लॉट
सीरीज की कहानी इतनी क्लासी है कि आप इसे देखे बिना रह ही नहीं पाएंगे। इस स्पाई थ्रिलर सीरीज को राज और डीके ने डायरेक्ट किया है। इसका प्लॉट भी बहुत शानदार है। सीरीज में इमोशन्स, लव और धोखा जैसे एंगल्स भी दिखाए गए हैं जो ऑडियंस को बेहद पसंद आने वाले हैं।
90s वाली फील
सीरीज की कहानी 90 के दशक की है। इसमें वो ओल्ड मूवीज वाला फील डाला गया है। वहीं वरुण और सामंथा की पुरानी लाइफ भी दिखाई गई है। जिसमें वह पुरानी मूवीज में बैकग्राउंड आर्टिस्ट के रूप में काम करते हैं। इन सीन्स में फुल 90 के दशक का फील आया है। वहीं 90 के दशक के साथ-साथ कुछ नयापन भी देखने को मिलेगा।