दिल्ली-NCR में मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें, सात फ्लाइट्स डायवर्ट, यातायात प्रभावित

दिल्ली-NCR में मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें, सात फ्लाइट्स डायवर्ट, यातायात प्रभावित

Delhi Weather Update Today : राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के शहरों में बुधवार सुबह सीजन का पहला कोहरा देखा गया है। जिससे दृश्यता पर काफी असर पड़ा। दिल्ली में कोहरे के साथ प्रदूषण की वजह से एक पतली परत दिखी। जिससे दृश्यता 100 मीटर तक पहुंच गई है। सड़क मार्ग से लेकर हवाई मार्ग पर भी इसका असर पड़ा है। उत्तर भारत में कोहरे के साथ धुंध की जुगलबंदी देखने को मिल रही है।

उत्तर भारत में कम हुई दृश्यता

दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता बीती शाम सात बजे 900 मीटर से घटकर रात साढ़े 11 बजे 300 मीटर रह गई। वहीं दूसरी तरफ अन्य राज्य में भी दृश्यता पर असर पड़ा। विभिन्न हवाई अड्डों पर दृश्यता 1000 मीटर से नीचे दर्ज हुई।

ये है आकंड़े
अमृतसर हवाई अड्डा: 00 मीटर
हिंडन हवाई अड्डा: 00  मीटर
पालम हवाई अड्डा: 200  मीटर
चंडीगढ़ हवाई अड्डा: 200 मीटर
पठानकोट हवाई अड्डा: 800 मीटर
आगरा हवाई अड्डा: 900 मीटर

Delhi-NCR Weather Forecast Today: Delhi AQI Visibility 100 meters Season First Fog engulfs North Indi
दिल्ली-एनसीआर में कोहरा भी और धुंध भी
राजधानी में हवा की दिशा व गति बदलने से आबोहवा में थोड़ा सुधार हुआ है मगर दिल्ली-एनसीआर में धुंध छाई हुई है। आबादी वाले इलाकों के साथ ही खुले क्षेत्रों में धुंध की चादर गहरा गई है। मौसम में ठंडक बढ़ी है। दृश्यता में कमी है। सवेरे 6 बजे पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता 100 मीटर से भी कम रही। वहीं आज सुबह गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होने के कारण शहर पर धुंध की मोटी परत छाई हुई है। ग्रेटर नोएडा में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के इंदिरा गांधी ने आज सुबह 8:30 बजे दृश्यता शून्य मीटर बताई, जबकि कुछ स्थानों पर आरवीआर 125 से 500 मीटर के बीच रहा। दिल्ली में इस मौसम का पहला घना कोहरा सुबह पालम में 50 मीटर पर अभी भी घना कोहरा रहा। सफदरजंग में 400 मीटर पर मध्यम कोहरा छाया हुआ है।

दिल्ली से सात फ्लाइट डायवर्ट

आईएमडी दिल्ली में सुबह कोहरे की स्थिति में तेजी के साथ मौसम में काफी बदलाव आया है और शहर में घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाया दिखा। तापमान के मामले में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान आज 17.0 डिग्री सेल्सियस और कल सुबह 17.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जिसमें 0.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आज कोहरा और धुंध छाई रह सकती है। दिल्ली में घने कोहरे की वजह से बुधवार सुबह सात बजे सात उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। इसमें छह जयपुर और एक लखनऊ के लिए है।

दिल्ली में एक्यूआई

मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 334 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी में है। इसमें सोमवार की तुलना में 18 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। दिन भर स्मॉग की चादर छाई रही। इससे लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी हुई महसूस की। वहीं, सुबह स्मॉग और धुंध की वजह से दृश्यता में गिरावट दर्ज की गई। सफदरजंग एयरपोर्ट में सुबह 7:30 बजे दृश्यता 1000 मीटर रिकॉर्ड की गई। साथ ही, पालम में सुबह आठ बजे दृश्यता 1000 मीटर रही। इससे वाहन चालकों को दूर तक साफ-साफ देखने में परेशानी हुई। जबकि गाजियाबाद में बुधवार सुबह धुंध की चादर देखने को मिली तो वायु गुणवत्ता 338 दर्ज हुई।

अगले दो दिन रहेगा प्रदूषण का जोर

डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक हवा में पराली से होने वाली वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी सबसे अधिक 18.094 फीसदी रही। जबकि ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 15.493 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.417 फीसदी रही। सीपीसीबी के अनुसार, शुक्रवार तक वायु प्रदूषण की यही स्थिति रहने वाली है। इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। ऐसे में लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा।

आज से बदलेगी हवा की दिशा

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक आज से हवा की दिशा बदलेगी। इस दौरान उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व दिशा से हवाएं चलेंगी। वहीं, हवा की चाल दो से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की आशंका है। इससे प्रदूषण का स्तर और बढ़ने का अनुमान है। उधर, बृहस्पतिवार को हवा विभिन्न दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा दो से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। वहीं, शुक्रवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की चाल आठ से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों