“Kamal Haasan ने फैंस को लिखा ओपन लेटर, कहा- ‘मुझे इस नाम से ना पुकारें!'”

115057159

Kamal Haasan Wrote Note to Fans: दिग्गज एक्टर कमल हासन ने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है। आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हाल ही में एक्टर 70 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर लिखा है। इसमें एक्टर ने फैंस से उन्हें ‘उलगनायगन’ ना पुकारने की अपील की। साथ ही एक्टर ने प्रशंसकों को अपने नाम से पुकारने के लिए कहा है। वहीं एक्टर ने ऐसा क्यों कहा आप भी इस बात को जानने के लिए काफी उत्साहित होंगे। चलिए आपको बताते हैं आखिर दिग्गज एक्टर ने फैंस से ये अनोखी अपील क्यों की?

फैंस को लिखा नोट

एक्टर ने अपने ट्विटर पर फैंस को एक प्यारा सा नोट लिखा। इसमें उन्होंने कहा, ‘जब फैंस मुझे उलगनायगन नाम से पुकारते हैं तो उस समय मैं खुद को बहुत सम्मानित फील करता हूं।’ इसके बाद एक्टर ने इस उपाधियों को अस्वीकार करते हुए कहा कि मैं इस टाइटल के लिए खुद को लायक नहीं समझता। मैं तो सिनेमा की कला का स्टूडेंट हूं।

खुद को बताया सिनेमा की कला का छात्र

कमल हासन ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे इतना प्यार देने के लिए बहुत धन्यवाद। आप सभी से अनुरोध है कि आप लोग मुझे उलगनायगन नाम से ना पुकारें। मैं सिनेमा की कला का एक छात्र हूं और बहुत कुछ सीख रहा हूं। सिनेमा किसी एक का नहीं है बल्कि सभी तकनीशियनों से लेकर दर्शकों तक इससे जुड़े हैं।’

दूसरे नाम का दिया विकल्प

एक्टर ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि कलाकारों का कला से ऊपर नहीं रखना चाहिए। मैं जमीन से जुड़ा रहना चाहता हूं। मैं अपनी खामियों में सुधार करने के कर्तव्य को पूरा करना पसंद करता हूं। इसी के चलते मैं उलगनायगन जैसे सम्मानपूर्वक टाइटल को स्वीकार करने में असमर्थ हूं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं मुझे कमल, कमल हासन या केएच कहकर ही पुकारें।’

इस मूवी में नजर आएंगे कमल हासन

कमल हासन को उनके फैंस आने वाली फिल्म ठग लाइफ में देखेंगे। ये 5 जून साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया है। वहीं यह एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी है। फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों