बांका में पुलिस ने पकड़ी एक करोड़ की शराब की खेप, बंगाल से झारखंड के रास्ते बिहार भेजी जा रही थी

बांका पुलिस ने रविवार को एक ट्रक से लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की, जो ऑक्सीजन चैंबर में छुपाकर लायी जा रही थी। इस ऑपरेशन में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस को पहले से इस तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया और ट्रक का पीछा किया गया। ट्रक को भागलपुर-हंसडीहा एनएच पर गुड़िया मोड़ के पास पकड़ा गया।
यह ट्रक, जो ऑक्सीजन प्लांट जैसा दिखाई दे रहा था, में शराब की 12,204 बोतलें छुपाई गई थीं। इन बोतलों में कुल 6,147 लीटर शराब भरी गई थी। शराब को ऑक्सीजन चैंबर में छुपाया गया था, और इस चैंबर में ऑक्सीजन के मीटर व अन्य उपकरण भी लगाए गए थे, ताकि पुलिस को शक न हो। पुलिस ने जब ट्रक को थाने में लाकर जांच की, तो चैंबर से शराब के कार्टून पर कार्टून निकलते गए, जिससे सभी पुलिसकर्मी चकित रह गए।
पुलिस ने ट्रक चालक अब्दुल राजा को गिरफ्तार किया, जो उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का निवासी है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह शराब अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर लायी गई थी और इसे बंगाल के रास्ते झारखंड होकर भागलपुर पहुंचाया जा रहा था। भागलपुर पहुंचने के बाद गिरोह के सरगना को निर्देश मिलते थे कि शराब को कहां डिलीवर करना है। पुलिस ने चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और शराब तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।