“Bigg Boss 18: टॉप 5 में इन कंटेस्टेंट्स ने मारी बाजी, चौथा नाम जानकर रह जाएंगे हैरान!”

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का नया हफ्ता शुरू हो चुका है। एक तरफ इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार की टॉप 5 की लिस्ट में काफी उलटफेर हुआ है। टॉप 5 की लिस्ट में कई ऐसे कंटेस्टेंट ने जगह बना ली है जिनके नाम पहले कभी टॉप पर नहीं देखे गए हैं। आइये देखते हैं कि कौन से लोग हैं जो टॉप 5 की लिस्ट में नजर आए हैं।
बिग बॉस 18 टॉप 5 की लिस्ट
बिग बॉस 18 के इस हफ्ते टॉप 5 की लिस्ट जारी की गई है। ये लिस्ट एक्स के एक पेज बिग बॉस तक ने शेयर की है। ये लिस्ट सबसे ज्यादा पॉपुलर और फैंस के द्वारा प्यार मिलने के हिसाब से है। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर करणवीर मेहरा हैं। इसके पहले विवियन डिसेना ने ही पहले नंबर पर अपनी जगह होल्ड करके रखी थी। दूसरे नंबर पर रजत दलाल आए हैं। तीसरे नंबर पर विवियन डीसेन तीसरे नंबर पर आते हैं। चौथे नंबर पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी और पांचवें नंबर पर अविनाश मिश्रा आए हैं। बतौर वाइल्ड कार्ड घर में एंट्री लेने वाले दिग्विजय राठी को घर में काफी पसंद किया जा रहा है। इस बार पॉपुलर लिस्ट में शिल्पा शिरोडकर से लेकर एक भी फीमेल कंटेस्टेंट नहीं आईं हैं।
टॉप 5 में दिखी उलटफेर
बिग बॉस 18 के इस हफ्ते पॉपुलैरिटी की लिस्ट में काफी उलटफेर देखने को मिला है। पिछले हफ्ते पांचवें नंबर पर अविनाश मिश्रा का नाम था जो इस बार की लिस्ट में बना हुआ है। चौथे नंबर पर श्रुतिका थीं, तीसरे नंबर पर चाहत पांडे थीं, दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना और पहले नंबर पर रजत दलाल थे। विवियन डीसेना की बात करें तो उनको बिग बॉस ने पहले ही घर का लाडला घोषित कर दिया था। विवियन डीसेना घर में टास्क जीतकर टाइम गॉड बने थे। उस दौरान घर में बहुत से कंटेस्टेंट की विवियन से अनबन हो गई थी। घर के ज्यादातर लोग विवियन की बात नहीं सुन रहे थे। सदस्यों को उम्मीद थी कि घर में इस हफ्ते टाइम गॉड बदल सकता है, लेकिन टाइम गॉड के टास्क के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि बिग बॉस ने ऐलान कर दिया कि इस हफ्ते भी विवियन ही टाइम गॉड रहेंगे।
बिग बॉस 18 नॉमिनेटेड लोग
‘बिग बॉस 18’ के इस वीकेंड के वार पर सात लोग नॉमिनेट हुए हैं। एक्स अकाउंट द खबरी के मुताबिक इस हफ्ते रजत दलाल, दिग्विजय, करणवीर मेहरा, चुम दरंग, चाहत पांडे, तजिंद्र बग्गा और श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। लेकिन अभी इन कंटेस्टेंट के नाम की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जारी किए गए प्रोमो के मुताबिक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की यही सात कंटेस्टेंट के नाम आए हैं।