Bigg Boss18: “रवि किशन बिग बॉस 18 में किसकी पोल खोलेंगे? दिग्विजय राठी का असली रूप आया सामने!”

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट प्रोमो दिखाया गया है कि एक बार फिर से रवि किशन घरवालों की पोल खोलते हुए नजर आएंगे। रवि किशन घरवालों के साथ मस्ती करते हुए दिखे। मौज-मस्ती में ही रवि किशन ने बिहार की बेटी कशिश कपूर की पोल भी खोली है। बिग बॉस 18 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी के भी विवियन और अविनाश के साथ पंगे होते हुए नजर आते हैं। बाथरूम की साफ-सफाई को लेकर दिग्विजय राठी घर के टाइम गॉड विवियन से बहस करते हुए नजर आते हैं। जब से वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई है तभी से दिग्विजय राठी का गेम ठप्प चल रहा था। वीकेंड के वार में रोहित शेट्टी के गाइडेंस के बाद इनके भी असली रंग देखने को मिल गए हैं।
सारा अरफीन खान ने अविनाश से मांगी माफी
‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट प्रोमो में सबसे पहले अरफीन खान के एविक्शन को दिखाया जाता है। अरफीन खान के एविक्शन से उनकी वाइफ सारा अरफीन खान टूट जाती हैं। सारा रोते हुए अविनाश से माफी मांगती हैं। वह अविनाश का चेहरा पकड़कर रोते हुए बोलती हैं कि हंसो अविनाश हंसो। तुमने मुझे मेरा बर्थडे गिफ्ट दिया है अविनाश थैंक यू सो मच।
इसके बाद सारा हाथ जोड़कर रोते हुए बोलती हैं, “अविनाश हर चीज के लिए सॉरी। मुझे माफ कर दो। पैर पड़ लूं” इतना कहते ही वह नीचे की तरफ झुक जाती हैं और अविनाश पीछे हट जाते हैं। वह एलिस और ईशा के भी पांव छूती हैं और बोलती हैं, “सॉरी। माफ कर दो।” ये सारा नजारा घर के टाइमगॉड विवियन दूर से खड़े होकर देखते रहते हैं।
दिग्विजय राठी की विवियन और अविनाश के साथ हुई बहस
प्रोमो वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि दिग्विजय वॉशरूम में जाते हैं लेकिन सब गंदा रहता है। गंदे वॉशरूम को देखते हुए वो सीधे टाइम गॉड विवियन के पास जाते हैं और बोलते हैं कि वह सब साफ करवा दें उनको नहाना है। या फिर वह खुद ही साफ करके नहा लें। विवियन कहते हैं कि वो साफ हो जाएगा तो वो बता देंगे। दिग्विजय कहते हैं कहा कि कितना समय लगेगा?