UP Accident: “नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार; 5 लोगों की मौत”

road-accident_18e9593b8b299e192ebebaa2ace5eb35

Greater Noida Expresss: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को किसी तरह से निकाला। पुलिस जांच में जुटी है।  जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक खराब खड़ा हुआ था। इस ट्रक में कार पीछे  से घुस गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

दुर्घटना में शामिल वैगनआर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर  एच आर 51 बी वाई 1774) परी चौक से काशीराम कॉलोनी, घोड़ी बछेड़ा की ओर जा रही थी, जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। यह हादसा सुबह करीब छह बजे सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास हुआ।

वैगनआर कार सड़क किनारे खड़े एक खराब वाहन ( संख्या यूपी 85 सीटी 8591) में पीछे से तेज गति से घुस गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य सवारों को स्थानीय पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, चिकित्सकों ने सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया।  मृतकों की पहचान अमन (27), देवी सिंह (60), राजकुमारी (50), विमलेश (40), और कमलेश (40) के रूप में हुई है, सभी निवासी काशीराम कॉलोनी, थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के थे। कार सवार परिवार नोएडा से परी चौक आ रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर यातायात को फिर से सुचारू कर दिया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित रखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आज नॉलेज पार्क थाना अंतर्गत सेक्टर 146 के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार खराब हुए ट्रक से टकरा गई। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मामला दर्ज किया जा रहा है, क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों