सीतामढ़ी से गुजरेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें, लौटने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा

cc

दीपावली और छठ के मौके पर रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। समस्तीपुर रेल खंड के सीतामढ़ी जंक्शन से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को उनकी गंतव्य तक आसानी से पहुंचाया जा सके। इनमें से कुछ ट्रेनें सीतामढ़ी होते हुए विभिन्न स्थानों को जाती हैं, जिससे दरभंगा और रक्सौल रेलखंड के यात्रियों को सुविधा हो सके।

10 नवंबर से रक्सौल से हावड़ा जाने वाली विशेष ट्रेन (संख्या 03044) का संचालन शुरू होगा, जो रक्सौल से शाम 16:55 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान, बंडील होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल कोच के साथ 3 एसी, 2 एसी और स्लीपर कोच होंगे।

इसी दिन सहरसा से आनंद बिहार जाने वाली ट्रेन (संख्या 04031) भी चलेगी। यह ट्रेन सहरसा से दिन के 13:00 बजे प्रस्थान कर गढ़बरुआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन में सभी कोच 3 एसी होंगे।

9 नवंबर को दरभंगा से आनंद बिहार जाने वाली ट्रेन (संख्या 0558) भी चलेगी, जो शाम 18:30 बजे दरभंगा से प्रस्थान कर विभिन्न मार्गों से होते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन में 12 जनरल कोच, 2 एसएलआर कोच और 1 एसी कोच होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों