महंगाई और GST पर राहुल गांधी का BJP पर वार, बोले – ‘टैक्स प्रणाली गरीबों से वसूली का साधन’

राहुल गांधी ने झारखंड के धनबाद में बाघमारा की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई का सबसे बुरा प्रभाव महिलाओं और युवाओं पर पड़ रहा है। राहुल का कहना था कि मोदी केवल भाषण देते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं करते। उन्होंने जीएसटी प्रणाली की भी आलोचना करते हुए इसे गरीबों से पैसे वसूलने का एक जरिया बताया। राहुल ने कहा कि जीएसटी का ढांचा पूरी तरह से गरीबों से पैसा निकालने का तरीका बन गया है, जिससे आम लोगों की जिंदगी और मुश्किल हो गई है।
उन्होंने सामाजिक असमानता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश की बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में दलित, ओबीसी, आदिवासी, और अल्पसंख्यक वर्गों का प्रतिनिधित्व नहीं है। उन्होंने कहा, “देश में करीब 50% ओबीसी, 15% दलित, 8% आदिवासी और 15% अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं, लेकिन इनके प्रतिनिधियों को बड़ी कंपनियों में नेतृत्व की भूमिकाओं में देखना दुर्लभ है।”
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर गरीबों से दूरी बनाए रखने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मोदी जी कभी गरीबों की शादियों में नहीं जाते, लेकिन उद्योगपतियों के आयोजनों में जरूर शामिल होते हैं।” उनका कहना था कि मोदी का ये रवैया बताता है कि वे आम जनता के बजाय कुछ चुनिंदा लोगों के प्रति वफादार हैं।