देवास: नाबालिग से धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास, तीन आरोपी गिरफ्तार, चार की तलाश जारी

मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने और निकाह करवाने की साजिश का मामला सामने आया है। फरियादी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को अन्य धर्म में ले जाने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) पुनीत गेहलोत को परिजनों ने इस घटना की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने इस गंभीर प्रकरण की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने नाबालिग का नाम बदलकर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का षड्यंत्र रचा था। सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद नाबालिग को इंदौर से सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में फरहीन पत्नी जफर खान, जफर पिता रुबाब खान (निवासी नुसरत नगर, देवास), और अकील पिता बशीर खान (निवासी पत्थर मुंडला, इंदौर) शामिल हैं। इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस मामले में अपराध क्रमांक 812/24 के तहत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3/5 के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से किए गए षड्यंत्र की पूरी तहकीकात की जाएगी और अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।