यूपी में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 22 जिला जज का तबादला, अयोध्या से मुरादाबाद तक असर

उत्तर प्रदेश में न्यायिक महकमे में एक बड़ा तबादला हुआ है, जिसमें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 22 जिला जजों और दो अतिरिक्त जिला जजों (एडीजे) के स्थानांतरण की घोषणा की है। इस तबादले के तहत कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। उदाहरण के तौर पर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश बबीता रानी को सहारनपुर से शाहजहांपुर भेजा गया है, जबकि शाहजहांपुर के जिला सत्र न्यायाधीश ब्रह्मदेव शर्मा को मुरादाबाद स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण सक्सेना को रायबरेली से सहारनपुर भेजा गया है।
इसी तरह, मैनपुरी के जिला सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार पंचम का तबादला बरेली किया गया है, और फतेहपुर के जिला सत्र न्यायाधीश रणजय कुमार वर्मा को अयोध्या भेजा गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से जारी ट्रांसफर लिस्ट में कई अन्य न्यायिक अधिकारियों के तबादलों का भी उल्लेख किया गया है। जैसे, मऊ से रामेश्वर को कासगंज भेजा गया है, बदायूं से पंकज कुमार अग्रवाल को मैनपुरी भेजा गया है, और सीतापुर से मनोज कुमार (तृतीय) को बदायूं भेजा गया है।
संजय शुक्ला को आजमगढ़ से हरदोई, और जयप्रकाश पांडेय को सुल्तानपुर से आजमगढ़ भेजा गया है। इसी तरह, कासगंज से सैय्यद एसएमबी असीम को लखीमपुर खीरी भेजा गया है। यह तबादला न्यायिक महकमे के कार्यों को और बेहतर बनाने और प्रशासनिक व्यवस्था में संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है। इस बदलाव से न्यायिक कार्यों में तेजी आने और अदालतों में बेहतर संचालन की उम्मीद जताई जा रही है।