Haldwani: Running Bus में महिला सिपाही के आठ लाख रुपये के जेवर चोरी, रामनगर से हल्द्वानी के बीच हुई वारदात की आशंका

काशीपुर से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस में चोरों ने महिला सिपाही के आठ लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए। यह घटना यह साबित करती है कि अब चोरों के हौसले इतने बढ़ चुके हैं कि वे अब केवल आम नागरिकों को ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। महिला सिपाही, जो हल्द्वानी शहर के थाने में तैनात हैं, इस घटना की शिकार हुईं।3 नवंबर को महिला सिपाही अपनी बहन के साथ काशीपुर से हल्द्वानी आ रही थीं। वे रोडवेज बस (यूके 07 बीए 2901) से यात्रा कर रही थीं, और उनके पास एक ट्रॉली बैग था। इस बैग में एक हैंड बैग रखा हुआ था, जिसमें सोने की नथ, मांगटीका, झूमके, अंगूठी और अन्य जेवर थे, जिनकी कीमत लगभग आठ लाख रुपये थी। बस वाया रामनगर और कालाढूंगी होते हुए सुबह 11 बजे हल्द्वानी बस स्टेशन पहुंची।
महिला सिपाही ने बताया कि जब वे अपने कमरे में पहुंची और बैग को खोला, तो देखा कि उसमें जेवरों वाला हैंड बैग गायब था। साथ ही, ट्रॉली बैग की चेन के पास भी एक कट लगा हुआ था, जिससे जाहिर होता है कि बैग को चोरी करने के लिए चोर ने उसे काटा था। महिला सिपाही का कहना है कि चोरों ने यह वारदात रामनगर से हल्द्वानी के बीच की यात्रा के दौरान की हो सकती है, क्योंकि वे इस दौरान ही बैग को खोलने में सफल हो गए।इस घटना के बाद महिला सिपाही ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को यह मामला चोरों की बढ़ती सक्रियता का संकेत देता है, जो अब न केवल आम नागरिकों, बल्कि सुरक्षा बलों के कर्मचारियों को भी निशाना बना रहे हैं। यह घटना एक बड़ा सवाल उठाती है कि सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा को लेकर कितनी सावधानी बरती जा रही है।