Entertainment News: “मीडिया ने पकड़ी डेट पर गए Ishaan Khatter की चोरी, गर्लफ्रेंड संग हुए थे आउटिंग पर”

Ishaan Khatter spotted with girlfriend Chandni Bainz: शाहिद कूपर के छोटे भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) इन दिनों लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि अपनी पर्सनल लाइफ के चलते ईशान खट्टर बार बार सुर्खियों में आ जाते हैं. इस समय भी ईशान खट्टर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। इस वीडियो में ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ नजर आ रहे हैं. बीती रात ईशान खट्टर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया ने अचानक ही ईशान खट्टर की चारों तरफ से घेर लिया. मीडिया को अपने आस पास देखकर ईशान खट्टर काफी चौंक गए। पहले तो ईशान खट्टर को यकीन नहीं हुआ. जिसके बाद ईशान खट्टर मीडिया पर अपने ही अंदाज में भड़कते नजर आए।
अपना गुस्सा कंट्रोल करते हुए ईशान खट्टर ने मीडिया से पूछा आप लोग यहां कैसे आ गए? आप लोगों ने क्या मेरे आसपास ट्रैकर लगाया हुआ है जो आपको मेरी लोकेशन पता चल जाती है। ऐसे में एक कैमरामैन कहता है कि उनसे ईशान खट्टर की गाड़ी के जरिए उनको पहचाना है। ये बात सुनकर ईशान खट्टर मुस्कुरा दिए। वहीं चांदनी मीडिया के सामने बार बार अपना चेहरा छिपाती नजर आईं ।
वीडियो को देखकर साफ बता चल रहा है कि ईशान खट्टर चांदनी के साथ डेट पर पहुंचे थे। ईशान खट्टर के हाथ में फूल नजर आ रहे हैं वहीं ईशान खट्टर और चांदनी ब्लू कलर के मैचिंग कपड़े पहने हुए थे। वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि ईशान खट्टर को मीडिया के आसपास होने की उम्मीद नहीं थी। अब ईशान खट्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। लोग भी कह रहे हैं कि मीडिया को ईशान खट्टर को थोड़ा पर्सनल स्पेस तो देना चाहिए। बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स ऐसे हैं जो कि मीडिया की इन हरकतों से परेशान हो चुके हैं। सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान तो ये तक बोल चुके हैं कि मीडिया के लोग उनके मुंह में घुसना चाहते हैं।