मिहिजाम में छठ पूजा के अर्घ्य के दौरान हादसा, तालाब में डूबे युवक की मौत

झारखंड के जामताड़ा जिले में छठ महापर्व के दौरान एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें बिहार के नवादा से आए 17 वर्षीय युवक अभिषेक चौधरी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। अभिषेक अपने माता-पिता के पास छठ पर्व मनाने के लिए मिहिजाम के कानगोई तालाब पर आया था।
घटना तब हुई जब छठव्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य दे रहे थे। अभिषेक अपने चचेरे भाई के साथ तालाब में नहाने के लिए उतरा, लेकिन दोनों ही गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। तालाब में मौजूद एक व्यक्ति ने एक युवक को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन अभिषेक को नहीं बचा सका। शोर-शराबे में किसी ने उनकी चीखें नहीं सुनीं, और अंततः देर रात पुलिस और गोताखोरों की मदद से करीब 12 बजे अभिषेक का शव तालाब से बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, जामताड़ा के सीओ अविश्वर मुर्मू, और नगर परिषद के ईओ राजीव मिश्र मौके पर पहुंचे। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया। युवक की मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है, विशेषकर अभिषेक के माता-पिता के घर पर।