Entertainment News:”पुष्पा की सफलता से दब गए Vicky Kaushal! क्या टल सकती है फिल्म की रिलीज डेट?”

छावा के मेकर्स ने बनाया खास प्लान
छावा को मिलेगी नई रिलीज डेट
अब मिड डे की खबर के अनुसार मेकर्स ने छावा की डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है ताकि इसके क्लैश को टाला जा सके। इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट कुछ समय बाद अनाउंस की जाएगी। विक्की कौशल की बहुचर्चित ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा मराठा राजा संभाजी के जीवन पर आधारित है। एक्टर इस फिल्म में संभाजी की भूमिका में नजर आएंगे। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन द्वारा निर्मित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
क्या होगी पुष्पा 2 की कहानी?
माइथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित पुष्पा 2: द रूल में प्रकाश राज, राव रमेश और जगदीश प्रताप बंडारी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 2021 पुष्पा: द राइज का सीक्वल है। दूसरा पार्ट में पुष्पा लाल चंदन की तस्करी की दुनिया का पता लगाएगा। पहले पार्ट की कहानी से ही ये कहानी आगे बढ़ेगी। वह सत्ता में आने पर उसके सामने आने वाली चुनौतियों का पता लगाएगा।