यूपी उपचुनाव: सीसामऊ में KDA का धावा, 24 अवैध इमारतों पर लगी सील

कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के अफसरों ने शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए बुधवार को सीसामऊ क्षेत्र में 24 अवैध भवनों को सील कर दिया। ये सभी इमारतें बिना नक्शा पास कराए और निर्माण मानकों का उल्लंघन करते हुए बनाई जा रही थीं। केडीए के आला अफसर संत शुक्ला ने बताया कि इन भवनों के मालिकों को पहले कई बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन निर्माण कार्य जारी रहा। जब अफसरों ने बुधवार को अभियान चलाया तो इन इमारतों में निर्माण कार्य प्रगति पर मिला, जिसके बाद उन्हें सील कर दिया गया। अधिकतर इमारतों में बेसमेंट तक अवैध निर्माण किया गया था।
इस कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया कि चुनावी माहौल में यह कार्रवाई जनता के बीच दहशत फैलाने के इरादे से की जा रही है। सपा नेताओं का कहना था कि यदि ये इमारतें लंबे समय से बन रही थीं, तो कार्रवाई पहले ही की जानी चाहिए थी। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनावी समय में ही आखिर यह कदम क्यों उठाया गया है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में आगामी 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, जिसके मद्देनज़र कार्रवाई को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है।
वहीं, केडीए का कहना है कि सीसामऊ क्षेत्र में कई इमारतें पूरी तरह से अवैध हैं और उन पर कार्रवाई आवश्यक है। केडीए अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि सीसामऊ में बिना नक्शा पास कराए और मानकों की अनदेखी करते हुए कई इमारतें बनाई जा रही हैं, और इन पर अभियान लगातार जारी रहेगा।