एक्टिवा सवार दंपती को मारी जोरदार टक्कर, मासूम 15 फीट हवा में उछला, गाड़ी के नीचे घिसटता गया

मध्य प्रदेश के जबलपुर में उखरी तिराहे पर एक गंभीर हिट एंड रन हादसा हुआ, जिसमें तीन साल के मासूम बच्चे की जान चली गई। मंगलवार रात करीब दस बजे दंपती सौरभ अग्रवाल और उनकी पत्नी सुरभि अग्रवाल अपने तीन साल के बच्चे के साथ अहिंसा चौक से उखरी तिराहे की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उनकी एक्टिवा को जोरदार टक्कर मारी।
इस टक्कर में दंपती का बच्चा 15 फीट दूर उछलकर गिरा और गाड़ी के नीचे काफी दूर तक घिसटता चला गया। हादसे में दंपती भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दंपती ने बताया कि स्कार्पियो चालक ने बड़े ही निर्दयता से उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और बच्चे को कई फीट घसीटते हुए ले गया। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
हादसे के बाद, दंपती ने पुलिस प्रशासन से गाड़ी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी का नंबर ट्रेस कर मालिक का पता एकता चौक पर पाया, और वहीं पर गिरफ्तारी की कोशिश की। गाड़ी मालिक के घर के सामने भारी भीड़ जमा हो गई, और लोग चालक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
पुलिस ने अभी तक चालक को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन मामले की जांच जारी है। इस इलाके में ट्रैफिक की समस्या पहले से ही मौजूद है, क्योंकि फ्लाईओवर निर्माण के कारण सड़क पर जाम लगना आम बात हो गई है, और अवैध कब्जों ने भी परेशानी बढ़ा दी है।
यह हादसा पहले भी इसी इलाके में 2022 में हुई एक बड़ी दुर्घटना की याद दिलाता है, जब तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने डिवाइडर से टकराकर दूसरी कार को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।