J&K Accident:”मशीन की चपेट में आकर मजदूर की मौत, काम के दौरान हुई बड़ी दुर्घटना”

J&K Accident: जम्मू शहर के औद्योगिक क्षेत्र गंग्याल में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है, जो जीप फैक्ट्री में काम करता था।
घटना उस समय घटी जब विकास कुमार अपनी ड्यूटी पर था और काम कर रहा था। जानकारी के अनुसार विकास का हाथ अचानक मशीन में फंस गया, और देखते ही देखते उसका पूरा हाथ मशीन में घुस गया। इससे पहले कि किसी को समझ में आता, उसका पूरा बाजू मशीन की चपेट में आ गया और वह बुरी तरह से कुचल गया। हादसे के बाद फैक्ट्री के कर्मचारियों ने तुरंत उसकी मदद करने की कोशिश की लेकिन तब तक वह बुरी तरह घायल हो चुका था।