कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दिया अनीता हत्याकांड पर बयान
केंद्रीय विधि और न्याय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू नहीं होगी, क्योंकि इसका पुनः लागू होना देश की एकता और अखंडता के लिए खतरे का कारण बन सकता है, और यह अत्यंत खतरनाक साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ पर किए गए संशोधनों से मुस्लिम समाज को भी लाभ होगा। वे जोधपुर यात्रा पर पहुंचे थे और एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए इन विषयों पर बयान दिए। इसके बाद वे प्रदेश में हो रहे उपचुनावों के प्रचार हेतु रवाना हो गए।
मीडिया से बात करते हुए मेघवाल ने अनीता हत्या कांड की निष्पक्ष जांच की बात भी कही। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस मामले से अवगत हैं।
वक्फ बिल में संशोधन से मुस्लिम समाज को होगा फायदा
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में मेघवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू नहीं की जाएगी, क्योंकि यह धारा देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बन रही थी, जिसे हटाना आवश्यक था। उन्होंने शीतकालीन सत्र में वक्फ बिल में संशोधन को लेकर कहा कि इसमें बदलाव जरूरी हैं, जिससे मुस्लिम समाज को भी लाभ होगा। इस संशोधन से पहले की विसंगतियां दूर होंगी और गतिरोध भी समाप्त होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं, जो उचित नहीं है।
भाजपा उपचुनाव में जीत हासिल करेगी
मेघवाल ने यह भी कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पिछले दस महीनों में अपने संकल्पों को पूरा किया है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार कभी अपने एजेंडों को पूरा नहीं कर पाई। उपचुनाव के बारे में उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी भाजपा की जीत होगी।
नागौर जिले के खींवसर सीट पर उन्होंने कहा कि सांसद हनुमान बेनीवाल कांग्रेस के समर्थक हैं, और उन्हें इस बात का अच्छे से पता है। हालांकि, मेघवाल ने कहा कि खींवसर में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी और जीत हासिल करेगी। वे उपचुनावों के लिए प्रदेश में दौरे पर हैं और चुनावी फीडबैक ले रहे हैं।