Entertainment News: “Farzi 2 को लेकर Shahid Kapoor ने किया बड़ा खुलासा, कब लौटेगी ‘सनी-फिरोज’ की जोड़ी?”

114976878

Farzi 2 Latest Update: शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी 2’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। एक्टर ने बताया है कि ओटीटी पर ‘सनी-फिरोज’ की जोड़ी कब वापसी करेगी। राज और डीके (Raj and DK) की इस वेब सीरीज में नकली नोटों की हेराफेरी दिखाई गई थी। इस सीरीज को ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया। वहीं अब दर्शकों को दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। साथ ही मेकर्स ने भी इसके दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है। आइए आपको भी बताते हैं इसके दूसरे सीजन पर क्या अपडेट सामने आया है?

‘फर्जी 2’ पर क्या अपडेट?

हाल ही में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) राज और डीके के डायरेक्ट किए गए शो ‘सिटाडेल: हनी-बनी’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस दौरान एक्टर ने ‘फर्जी’ के दूसरे सीजन के बारे में बात की। एक्टर से जब पूछा गया कि सीरीज की शूटिंग कब शुरू होगी और क्या अपडेट है। इस पर शाहिद ने कहा, ‘सीरीज के डायरेक्टर ही इसके बारे में कोई अपडेट्स दे सकते हैं।’

जल्द शुरू होगी शो की शूटिंग

वहीं शाहिद ने आगे कहा, ‘राज और डीके से सीरीज की रिलीज के बारे में पूछें। शो की स्क्रिप्ट तैयार होने के तुरंत बाद वह शूटिंग भी शुरू कर देंगे।’ साथ ही एक्टर ने आगे बताया कि इन सब चीजों में थोड़ा टाइम लगता है। एक बार जब सब सही हो जाएगा तब दर्शकों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। अभी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।’

‘सिटाडेल: हनी-बनी’ की कास्ट को दी शुभकामनाएं

वहीं शाहिद कपूर ने इवेंट में ‘सिटाडेल: हनी-बनी’ की कास्ट को भी बधाई दी। वरुण धवन और सामंथा प्रभु स्टारर ये वेब सीरीज 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। वहीं शाहिद कपूर की फर्जी वेब सीरीज भी प्राइम वीडियो पर ही रिलीज हुई थी। सीरीज पर ऑडियंस ने बेहद प्यार लुटाया था। अब फैंस को सेकंड पार्ट का भी इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों