“Kartik Aaryan का लव लाइफ सच, 7 रूमर्ड गर्लफ्रेंड्स के बाद 2 साल से सिंगल क्यों?”

kartik-aaryan-undergoing-major-physical-makeover-for-kabir-khans-upcoming-movie

Kartik Aaryan Love Life: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी मूवी ‘भूल-भुलैया 3’ के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। दिवाली पर रिलीज हुई ये मूवी सिनेमाघरों में बवाल काट रही है। वहीं कार्तिक अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर भी चर्चा में छाए हुए हैं। एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद को सिंगल बताया है। लेकिन क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री में कार्तिक का नाम 7 एक्ट्रेस से जुड़ चुका है। वहीं एक्टर ने बताया है कि वह दो साल से सिंगल क्यों हैं। आइए आपको भी बताते हैं कार्तिक ने क्या कहा?

दो साल से नहीं किया किसी को डेट

हाल ही में कार्तिक ने द मैशबेल को एक इंटरव्यू दिया। इसमें एक्टर से जब उनके रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह अभी सिंगल हैं। एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं अपनी लाइव लोकेशन किसी को नहीं देता, न ही मैं किसी डेटिंग ऐप पर हूं। मेरे पास अब किसी को डेट करने का समय भी नहीं है।’

कार्तिक क्यों हैं सिंगल?

एक्टर ने आगे बताया, ‘जब मैं चंदू चैंपियन कर रहा था तो मैं काफी बिजी रहता था। मुझे सख्त दिनचर्या का भी पालन करना पड़ता था। वहीं उस दौरान में स्विमिंग भी सीख रहा था। मुझे अपने जिम, खाने और सोने पर ध्यान देना होता था। ये सब तकरीबन दो साल चला। इसके बाद भूल-भुलैया 3 की शूटिंग में व्यस्त हो गया। इन दो सालों में मेरा पूरा ध्यान मेरे ऊपर ही रहा, इसलिए किसी और चीज का समय ही नहीं मिल पाया।’

इन एक्ट्रेस से जुड़ चुका नाम

बता दें बॉलीवुड में एक्टर का नाम 7 हसीनाओं से जुड़ चुका है। करियर के शुरुआत में एक्टर का नाम मॉडल डिम्पल शर्मा जुड़ा था। हालांकि दोनों ने इस बात की पुष्टि नहीं की थी। वहीं ‘प्यार का पंचनामा’ में कार्तिक की को-एक्टर रहीं नुसरत भरूचा से भी उनके डेटिंग की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद सारा अली खान, अनन्या पांडे, फातिमा सना शेख, पश्मीना रोशन और तारा सुतारिया के साथ भी कार्तिक का नाम जुड़ चुका है। हालांकि एक्टर ने इन्हें सिर्फ अफवाह ही बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों