पहले चरण के चुनाव में सामने आया सबसे अमीर और गरीब उम्मीदवार का फर्क, सालाना कमाई में है बड़ा अंतर

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में उम्मीदवारों की संपत्ति और सालाना आमदनी में भारी असमानता देखने को मिल रही है। जहां कुछ उम्मीदवारों की आय करोड़ों में है, वहीं कई प्रत्याशी आर्थिक रूप से बहुत कमजोर स्थिति में हैं।
सबसे अधिक सालाना कमाई करने वाली उम्मीदवार मीरा मुंडा हैं, जिनकी वार्षिक आय 3.72 करोड़ रुपये है। उनके बाद कांग्रेस के अजय कुमार, जो जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ रहे हैं, की सालाना आय 2.74 करोड़ रुपये है। इसी तरह, पांकी से कुशवाहा एसबीपी मेहता की आय 1.93 करोड़ रुपये और पांकी के ही निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार की आय 1.64 करोड़ रुपये है। सूची में अन्य उम्मीदवारों में भाजपा के नवीन जायसवाल (1.19 करोड़ रुपये), भाजपा के सीपी सिंह (1.06 करोड़ रुपये) और भाजपा के भानु प्रताप शाही (1.01 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
वहीं, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रत्याशी सुशील टोप्पो सिसई से सबसे गरीब उम्मीदवार हैं, जिनके पास केवल 7,000 रुपये की संपत्ति है। अन्य आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों में सिमडेगा के बसंत कुमार डुंगडुंग के पास 10,000 रुपये, पूर्वी सिंहभूम के रोशन सुंडी के पास 15,000 रुपये, बरकट्टा के अनिल रे के पास 20,000 रुपये, चाईबासा की कोमल नीमा सोरेन के पास 22,000 रुपये, और जुगसलाई के दुखु मछुआ के पास 23,000 रुपये की संपत्ति है।
यह आंकड़े चुनावों में उम्मीदवारों की आर्थिक स्थिति में भारी अंतर को दर्शाते हैं।