Box Office Collection Day 4: “‘सिंघम अगेन’ की कमाई में आई गिरावट, जानिए क्या ‘भूल-भुलैया 3’ ने उसे पछाड़ा?”

Bhool_Bhulaiyaa_3_vs_Singham_Again_1726125967368_1730625243831

Box Office Collection Day 4: अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भुल-भूलैया 3’ सिनेमाघरों में तहलका मचा रही हैं। दिवाली के मौके पर दोनों मूवीज आपस में टकराई। वहीं चौथे दिन की कमाई की बात करें तो अजय और कार्तिक की मूवी में गिरावट देखी गई है। हालांकि दोनों ही मूवीज की कमाई चौथे दिन धीमी हो गई है। लेकिन अगर चारों दिन की कमाई देखें तो ‘सिंघम अगेन’ ने ‘भूल-भुलैया 3’ को पछाड़ दिया है। दोनों ही फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि दोनों मूवीज ने कितनी कमाई की?

‘सिंघम अगेन’ की कमाई

रोहित शेट्टी की एक्शन मूवी ‘सिंघम अगेन’ की बात करें तो फिल्म ने चौथे दिन 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं मूवी ने पहले दिन 43.5 करोड़ की कमाई की। पहले से चौथे दिन तक की कमाई की बात करें तो मूवी ने अभी तक 139.25 करोड़ कमाए हैं। चौथे दिन की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल मिलाकर 33.78% रही।

‘भूल-भुलैया 3’ की कमाई

वहीं कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी ‘भूल-भुलैया 3’ की अब तक की कमाई 123.50 करोड़ है। पहले दिन मूवी ने 35.5 करोड़ की कमाई की थी। साथ ही चौथे दिन 17.50 करोड़ कमाए। चौथे दिन की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल मिलाकर 41.08% रही। कंपैरिजन की बात करें तो ‘सिंघम अगेन’ ने ‘भूल-भुलैया 3’ को पीछे छोड़ दिया है। वहीं चौथे दिन दोनों मूवीज ने सेम कमाई की।

दोनों मूवीज मल्टीस्टारर

दोनों ही मल्टीस्टारर मूवीज हैं। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ-साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आए। साथ ही सलमान खान, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के कैमियो ने भी सुर्खियां बटोरी। वहीं दूसरी ओर ‘भूल-भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव मुख्य किरदार में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों