Entertainmnet News: “Bigg Boss OTT 3 की सना सुल्तान ने की शादी, दुल्हे का चेहरा रखा रहस्य – देखें खूबसूरत शादी की तस्वीरें!”

Sana Sultan married To Mohammed Wajid Khan: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की सना सुल्तान ने चुपचाप निकाह कर लिया है। एक्ट्रेस ने अपने निकाह की फोटोज खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इस फोटोज में सना ने अपने शौहर का चेहरा छिपा रखा है। सना सुल्तान ने मोहम्मद वाजिद खान से निकाह किया है। एक्ट्रेस ने मुस्लिम धर्म की पाक जगह मदीना में निकाह किया है। सना के निकाह से उनके फैंस हैरान हैं क्योंकि एक्ट्रेस ने अचानक से इस बात की जानकारी तस्वीरें पोस्ट कर दी है।
सना सुल्तान ने निकाह की तस्वीरें की पोस्ट
सना सुल्तान ने जो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं उनमें एक्ट्रेस पारंपरिक सफेद शरारा पहने नजर आ रही हैं। सना ने कंट्रास्ट चूड़ा पहना है। हाथों में मेहंदी खुले बाल और गले में चोकर पहना हुआ है। वह दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने जब से पोस्ट किया है तभी से उनके फैंस बधाइयां दे रहे हैं। सना के सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। स्टार्स से लेकर फैंस और उनके जानने वाले सना को खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
मदीना में किया निकाह
सना सुल्तान ने इंस्टाग्राम पर अपने निकाह की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, “मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मुझे सबसे पवित्र जगह, मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला। मैंने वाजिद जी, अपने विटामिन W के साथ निकाह कर लिया है। हमारा दोस्त से हमसफर बनने तक का ये सफर प्यार, धैर्य और विश्वास का वसीयतनामा रहा है।”
करीबियों को ही किया था इनवाइट
सना सुल्तान ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “सबसे खुशी की बात ये है कि हमने अपने रिश्ते को पवित्र रखा- हलाल, हम ऐसे समय में मिले जब हमें एक साथ की जरूरत थी। हमारा सपना था कि हम सिंपल निकाल हरें जो आज पूरा हो गया। अपने करीबियों की उपस्थिति में, मदीना के शांत आसमान के नीचे, हमने साथ रहने की इस खूबसूरत की यात्रा की शुरुआत की है।”