जानिए क्या है दिल्ली एनसीआर के स्कूलों का जवाब प्रदूषण केहर पर
दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच दिल्ली एनसीआर के छात्र लगातार सर्च कर रहे हैं कि क्या कल यानी 5 नवंबर को दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के स्कूल बंद रहेंगे। यहां आप जान सकते हैं। दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है। यहां एक्यीआई लेवल सांसो पर संकट की तौर पर मंडरा रहा है। बुजुर्गों व बच्चों के लिए यह चुनौतीपूर्ण हालात हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई 350 के पार पहुंच चुका है, जिससे निवासियों के स्वास्थ्य की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। इस बीच छात्र व अभिभावक लगातार सर्च कर रहे हैं कि क्या कल यानी 5 नवंबर को दिल्ली एनसीआर के स्कूल बंद रहेंगे। यहां आप जान सकते हैं।
क्या कल खुलेंगे गाजियाबाद के स्कूल?
गाजियाबाद के स्कूल के छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि क्या प्रदूषण के चलते कल स्कूल बंद रहेंगे। बता दें ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। ऐसे में यहां कल सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल खुलेंगे।