MP में इंसानियत शर्मसार: 14 साल के बच्चे पर चोरी का आरोप, मिर्ची का धुआं सुंघाकर दी दर्दनाक सजा

IMG_1443

मध्य प्रदेश के पांढुर्णा में हुई इस घटना ने समाज में व्याप्त क्रूरता और संवेदनहीनता की एक गंभीर तस्वीर पेश की है। घटना के अनुसार, पांढुर्णा के मोहगांव में 14 साल के एक बच्चे और उसके 12 साल के दोस्त को चोरी के आरोप में दो युवकों ने निर्दयतापूर्वक प्रताड़ित किया। बच्चों को दुकान पर बुलाकर न केवल उनके पैरों को रस्सी से बांधा गया, बल्कि उन्हें उल्टा लटकाकर डंडों से मारा गया और मिर्च का धुआं भी दिया गया। बच्चे दर्द से कराहते रहे और रहम की गुहार लगाते रहे, परंतु आरोपी उन्हें पीटते रहे।

 

यह घटना 1 नवंबर को घटित हुई, लेकिन इसका वीडियो 3 नवंबर को वायरल हुआ। बच्चे के पिता को इस घटना का पता वीडियो देखने के बाद चला, जिसके बाद उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस घटना के वीडियो में देखा गया कि आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे, उन्होंने बच्चों को बचाने की कोशिश नहीं की बल्कि वीडियो बनाकर हंसते रहे। इस संवेदनहीनता ने मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।

 

पीड़ित ने बताया कि 1 नवंबर की दोपहर में ओंकार ब्रम्हे ने मुझे दुकान पर बुलाया था। मैं अपने 12 साल के दोस्त के साथ एनके ट्रेडर्स पर पहुंचा। यहां निखिल कलंबे और सुरेंद्र बावनकर मिले। दोनों ने हम पर घड़ी चोरी का आरोप लगाया। मना किया, तो रस्सी से पैर बांधे और टीन शेड से उल्टा लटका दिया। पीछे से भी हाथ बांध दिए। गाली-गलौज करते हुए डंडे भी मारे। कमलनाथ ने मामले को लेकर जताया रोष पांढुर्णा में छोटे बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटने और उसके बाद दो बच्चों को मिर्ची का धुआँ लगाने का वीडियो सामने आया है। यह घटना अत्यंत निंदनीय है। सभ्य समाज में ऐसी किसी हरकत के लिए कोई जगह नहीं है। मैं स्थानीय प्रशासन से इस मामले के सभी दोषियों पर सख़्त कार्रवाई करने की माँग करता…

 

तमाशबीन लोग हंसते रहे, वीडियो बनाते रहे बच्चे ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। वह दर्द से तड़पता रहा, लेकिन किसी ने ध्यान तक नहीं दिया। उल्टा हंसते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। रविवार को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। एसपी ने कहा- तीन लोगों पर केस दर्ज एसपी सुंदर सिंह कनेश का कहना है कि पिता की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर तीन लोगों को राउंडअप किया है। तीन लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *