कोर्ट में लाठी चार्ज के बाद यूपी में वकीलों की हड़ताल

वकीलों ने करी हड़ताल सोमवार से गाजियाबाद एवं उत्तर प्रदेश के अन्य सभी जिलों के वकील हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल का समय निश्चित नहीं है। यह हड़ताल गाजियाबाद के कोर्ट में करी गई लाठी चार्ज को लेकर है। हाई कोर्ट ने भी वकीलों के इस प्रदर्शन को समर्थन दिया।

इस मामले की जांच एसआईटी द्वारा करने और जिला जज के विरुद्ध अवमानना की कार्रवाई और उन्हें बर्खास्त करने की मांग करी है। यह मांग गाजियाबाद के बार एसोसिएट द्वारा कोर्ट में उठाई गई है। इस मामले के लिए गठित यूपी बार की जांच समिति सोमवार को गाजियाबाद आएगी। एसोसिएट अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि सोमवार से कचहरी में प्रदर्शन शुरू करा जाएगा। हड़ताल का प्रस्ताव सोमवार को हुई बार एसोसिएट की बैठक के दौरान पास किया गया है।

29 अक्टूबर को जिला जज ने एक सुनवाई के दौरान जिला अध्यक्ष द्वारा अधिव्यक्तियों से अभद्र भाषा उपयोग करा। जिसका विरोध करने पर निहत्ते अधिवक्तियों पर पुलिस से लाठी चार्ज करवाई गई। यह मामला 29 अक्टूबर को हो रही एक सुनवाई के दौरान शुरू हुआ था। धोखाधड़ी के इस केस के दौरान जिला जज और अधिव्यक्तियों में केस की सुनवाई को स्थानांतरित करने को लेकर बहस छिड़ गई। जिसके बाद पुलिस ने अधिव्यक्तियों पर लाठी चार्ज कर दी। न्यायालय में लाठी चार्ज के विरोध गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ इलाहाबाद कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे, हाईकोर्ट बार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों