Bigg Boss 18: चौथे हफ्ते में भी नंबर 1 विवियन डीसेना: जानें टॉप 10 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट!

1304B3CC-03A2-4616-8C50-1F4BA22CF959 (1)

Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस दर्शकों को खूब भा रहा है। शो के चार हफ्ते पूरे हो गए हैं। वहीं कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग भी सामने आ गई है। विवियन डीसेना पहले ही हफ्ते से नंबर वन बने हुए हैं। हाल ही में शो के चौथे हफ्ते की रैंकिंग भी सामने आ गई है। इसमें भी विवियन नंबर वन पर ही बने हुए हैं। वहीं आइये आपको बताते हैं टॉप 10 की लिस्ट में कौन कौन शामिल है।

घर की रैंकिंग

वहीं ‘लेडी खबरी’ ने शो के चौथे हफ्ते की पॉपुलैरिटी रैंकिंग जारी की है। इसमें विवियन डीसेना पहले स्थान पर हैं जबकि करणवीर मेहरा दूसरे नंबर पर हैं। वहीं तीसरे पर अविनाश मिश्रा, चौथे पर चाहत पांडे, पांचवें पर रजत दलाल, छठे पर ऐलिस कौशिक, सातवें पर चुम दरंग, आठवें पर श्रुतिका अर्जुन, नौवें पर ईशा सिंह और दसवें नंबर शिल्पा शिरोडकर हैं। ये रैंकिंग इस हफ्ते की है।

विवियन और करण बने दर्शकों के फेवरेट

शो में विवियन और करण की पॉपुलरिटी सबसे ऊपर बनी हुई है। हालांकि पहले हफ्ते में करण ने कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया था। लेकिन इसके बाद अविनाश के साथ हुई लड़ाई के समय उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी निखर कर सामने आई। वहीं दर्शकों को भी करण का ये अवतार काफी पसंद आ रहा है। विवियन की बात करें तो शुरुआत से ही विवियन स्ट्रॉन्ग बनकर चमके।

ऐलिस का टूटा दिल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों