Box Office Collection: विक्की विद्या का वो वाला वीडियो बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप? जानें क्या हुई सीडी हैंग की असल वजह

114133928

Box Office Collection: अगस्त और सितंबर का महीना इंडियन बॉक्स ऑफिस के लिए जितना धमाकेदार रहा है, अक्टूबर उतना ही सुस्त पड़ गया है। इस महीने 11 अक्तूबर को दो बड़े एक्टर्स की फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत हुई। एक तरफ जहां आलिया भट्ट एक्शन फिल्म ‘जिगरा’ के साथ ऑडियंस को इम्प्रेस करने के लिए थिएटर में आईं, वहीं दूसरी तरफ ‘स्त्री-2’ के बाद राजकुमार राव एक बार फिर ‘विकी’ बनकर अपने डायलॉग से लोगों को हंसाते हुए नजर आए। हालांकि, इस बार उन्होंने श्रद्धा कपूर की जगह नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस फरमाया। दोनों ही फिल्मों की शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन अपने दूसरे हफ्ते के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर दोनों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। बुधवार को दोनों फिल्मों का कैसा हाल रहा है, चलिए देखते हैं।

विकी विद्या का वो वाला वीडियो ने 13 दिनों में कमाए इतने करोड़

राजकुमार और तृप्ति की ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में केमिस्ट्री काफी पसंद की गई। फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हुई थी, लेकिन 12 दिन बाद ही अब इस मूवी की सांस फूलने लगी है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकी विद्या का वो वाला वीडियो की कमाई रिलीज के 13वें दिन लाखों में आ गिरी है। मूवी ने बुधवार को सिंगल डे पर सिर्फ 94 लाख का बिजनेस किया है। फिल्म का कलेक्शन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 36.44 करोड़ तक पहुंचा है। वर्ल्डवाइड फिल्म 49 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

क्या रहा जिगरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ?

विकी विद्या का वो वाला वीडियो की तो सीडी सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हैंग हुई है, जो शायद वीकेंड पर एक बार फिर से चल भी जाए, लेकिन आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ का तो दोबारा उठ पाना नामुमकिन सा लग रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 13वें दिन महज 51 लाख का बिजनेस किया है, जो ‘राजी’ एक्ट्रेस के स्टारडम को देखते हुए काफी कम है।

मूवी को दो भाषाओं में रिलीज किया गया। तेलुगु में जहां महज 21 लाख कमाकर फिल्म का खाता बंद हो चुका है, वहीं हिंदी में भी दो हफ्ते पूरे होने से पहले ‘जिगरा’ ने सिर्फ 28.86 करोड़ ही कमाए हैं और इस साल की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
दोनों फिल्मों के कलेक्शन देखने के बाद यह तो साफ हो गया है कि आलिया भट्ट की जिगरा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही, जबकि राजकुमार राव की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अब यह देखना होगा कि क्या आगे ये दोनों फिल्में अपनी कमाई में उछाल ला पाती हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों