“2061 वन मित्र पदों के लिए मचा आवेदन का हंगामा, 70 हजार से अधिक आवेदन दर्ज, जानें अंतिम तिथि”

HP Van Mitra Recruitment: हिमाचल प्रदेश वन विभाग में वन मित्र भर्ती के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। जनजातीय क्षेत्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की गई है। वन मित्र भर्ती में इकलौती बेटी के लिए मेरिट में तीन अतिरिक्त अंक, एससी, एसटी और ओबीसी के लिए दो अंक, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड और एनएसएस सहित राष्ट्रीय खेलकूद स्पर्धा में पुरस्कार जीतने वालों को पांच अतिरिक्त अंक देने का प्रावधान किया गया है।
पुरुषों को 30 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी
करनी होगी, जबकि महिला आवेदक को 10 मिनट में 1,500 मीटर दौड़ पूरी करनी पड़ेगी। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है। सरकार प्रत्येक माह इन्हें 10 हजार रुपये मानदेय देगी। वन मित्र एक महीने की ड्यूटी के बाद एक दिन के अवकाश के हकदार होंगे।
अब 10 अंकों का साक्षात्कार नहीं होगा